![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
जयपुर ग्रामीण
विराटनगर
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को आम चुनाव के लिए मतदान होगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संसदीय क्षेत्र में 2128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव कार्य संपन्न करवाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है ।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के अधीन कोटपूतली , शाहपुरा ,विराटनगर ,जमवारामगढ़ , आमेर, झोटवाड़ा ,फुलेरा व अलवर जिले की बानसूर विधानसभा क्षेत्र आता है ।निर्वाचन आयोग ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2008 मतदान केंद्र एवं 128 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए हैं जिन पर कुल 21 लाख 84978 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव करवाने के लिए लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी । इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 1003 मतदान केंद्रों पर लाइव कास्टिंग की जाएगी ।जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में सम्मिलित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 112 विराटनगर में 110 शाहपुरा में 106 फुलेरा में 125 झोटवाड़ा में 174 आमेर में 136 जमवारामगढ़ में 118 और बानसूर में 122 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी ।