10 अप्रैल को विकास भवन के सभागार में अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 24 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु दो पालियों में प्रशिक्षण कराया गया जिसमें प्रथम पाली में 32 और द्वितीय पाली में 30 कुल 62 प्रशिक्षणार्थी पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे । उक्त सभी एवम् दिनांक 08 अप्रैल को अनुपस्थित रहे और अभी तक प्रशिक्षण हेतु नहीं आये , अनुपस्थित कर्मियों को अंतिम अवसर देते हुए पुनः बताया कि कल 10 अप्रैल को विकास भवन के सभागार में प्रातः ग्यारह बजे अवश्य अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर ले , इसके बाद कोई प्रशिक्षण आयोजित नहीं किया जाएगा और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओ में संबंधितों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी ।