Uncategorizedताज़ा ख़बरें
Trending

मंगलवार को नहीं दिखा ईद का चांद , अब 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद उल – फ़ितर

जिला संवाददाता

मंगलवार को नहीं दिखा ईद का चांद , अब 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद उल – फ़ितर

ईद का चांद मंगलवार को नही दिखाई दिया । उल फित्र अब बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी । मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मंगलवार को इस्लामिक माह शवाल का चांद न होने का एलान किया । उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार अब बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा । मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी शवाल ( ईद ) का चांद न होने का एलान किया । मौलाना कहा कि 11 अप्रैल को शवाल की पहली तारीख होगी । इसके अलावा इदारा शरइया फरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी मही ने भी ईद का चांद न होने का एलान किया है । रमजान उल मुबारक में रोजे रख कर इबादत में गुजार कर रोजेदारों ने अल्लाह की रहमत हासिल करने और अपने गुनाहों की माफी लिये दुआ की । पूरा एक महीने रोजे रखकर में गुजारने के बाद अब रोजेदारों को ईद का इंतजार है । ईद का चांद देखने की उलमा की अपील पर शाम को मगरिब की नमाज के बाद रोजेदारों की निगाहें चांद के दीदार को बेकरार रहीं । हर कोई आसमान में टकटकी लगाये चांद एक झलक पाने का इंतजार करता रहा लेकिन उनका इंतजार खत्म नही हुआ । शाम को सुन्नी व शिया उलमा ने ईद का चांद न दिखने का एलान किया । ईद का चांद न होने पर रोजेदार मायूस जरूर हुये लेकिन उन्हें इस बात की खुशी ज्यादा थी कि उन्हें एक दिन और इबादत करने और रोजा रखने का मौका मिला है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!