
नोहर(हनुमानगढ़)-
डीएसटी सेक्टर नोहर व पुलिस थाना नोहर ने सट्टा बुक्की पर की बड़ी कार्रवाई,क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार,लाखों की नगदी सहित नोट गिनने की मशीन,मोबाइल फोन,एलईडी उपकरण जब्त,अरड़की बस स्टैंड क्षेत्र में की कार्रवाई,मौके से लोकेश कुमार को 5 लाख 86 हजार 900 रुपए की नगदी सहित पकड़ा,डीएसटी की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप।