दीपक यादव वर्तमान में बगहा चीनी मिल के एमडी हैं और बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रह चुके हैं।वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से दीपक यादव आरजेडी के प्रत्याशी होंगे। बगहा में आयोजित मिलन समारोह के दौरान तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
वाल्मीकिनगर लोक सभा से दीपक यादव (Deepak Yadav) राजद के उम्मीदवार होंगे। उनके नाम की घोषणा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंच से की। महागठबंधन के मिलन कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम ने जनता की राय जानने के बाद दीपक यादव को बधाई देते हुए माला पहनाया।
इसके पहले राजद (RJD) मिलन समारोह में राजद प्रत्याशी दीपक यादव ने कहा कि जब वे भाजपा में थे तो उन्होंने तन मन धन से यहां की जनता के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया, लेकिन जब जनता की सेवा करने का मौका मिला तो एनडीए गठबंधन ने वाल्मीकिनगर लोकसभा से एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दे दिया जो यहां की जनता की समस्याओं को सुनने तक नहीं जा पाता है।
2,524 1 minute read