गाजीपुर महमूदपुर में प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी शिक्षा योजना सर्व शिक्षा अभियान के तहत कम्पोजिट विद्यालय महमूदपुर के द्वारा स्कूल चलो अभियान चलाया गया ।वर्ष2024-2025 के शिक्षण सत्र के शुभारम्भ में स्कूल चलो अभियान से शुरू हुआ ।
समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में विद्यालय से निकलकर गांव के विभिन्न गलियों एवं सार्वजनिक स्थानों से भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालयों के प्रांगण में आकर समाप्त हुआ ।
जुलूस में शिक्षा संबंधित प्रेरणादायक नारा- आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे । लड़का- लड़की एक समान ,सबकों शिक्षा सबको काम । बेटी पढे-बेटी बड़े जैसे नारे तख्तीयो पर लिखकर बच्चे चल रहे थे ।
कम्पोजिट विद्यालय महमूदपुर के प्रधानाध्यापक योगेन्द्र सिंह यादव, सहायक अध्यापक मो०_ बसीर अहमद, सीमा गुप्ता,राजन कुमार, विरेंद्र राम,लालू यादव, शिक्षा मित्र रामाश्रय यादव, मुक्तेश्वरी यादव, कुसुम कुशवाहा, विशेष शिक्षक सुधाकर पांडेय व विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ भी सम्मिलित रहे ।