Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

केतार ,ताली मध्य विद्यालय में सडा हुआ टमाटर किया जा रहा था प्रयोग :जांच करने पहुंचे जनप्रतिनिधि से हुआ तू तू मैं मैं

केतार से झारखंड सरकार विद्यालय में कई प्रकार की कल्याणकारी योजना चल रही है।पर बच्चो को सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा है। केतार प्रखंड क्षेत्र के ताली मध्य विद्यालय में मिड डे मील में घोर अनिमियता

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से

केतार से

झारखंड सरकार विद्यालय में कई प्रकार की कल्याणकारी योजना चल रही है।पर बच्चो को सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा है। केतार प्रखंड क्षेत्र के ताली मध्य विद्यालय में मिड डे मील में घोर अनिमियता की शिकायत पर जांच करने वार्ड सदस्य फूल कुमारी देवी पहुंची।फूल कुमारी देवी ने बताया कि जैसे ही प्रधानाध्यापक सुनील पांडे को सूचना हुआ की कोई जनप्रतिनिधि जांच करने विद्यालय पहुंची हैं

तभी झुंझलाते हुए बोले कि आप किसके आदेश पर विद्यालय में जांच करने पहुंचे?इतना कहने के बाद अपने मोबाइल से वह वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे। इसका परवाह किए बिना वार्ड सदस्य सहित साथ में पहुंचे लोगों ने रसोई घर में जाकर देखा कि सड़ा हुआ

टमाटर बच्चों को खिलाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है।सड़ा हुआ टमाटर देखते ही जांच करने पहुंचे लोग भड़क गए।और साथ में गए हुए लोगो को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील पांडे से तू तू मैं मैं शुरू हो गया। अंत में प्रधानाध्यापक एवं संयोजिका कौशल्या देवी के द्वारा सड़ा हुआ टमाटर के बदले अच्छा टमाटर मंगाया।

इस मामले में क्या कहती है वार्ड सदस्य :फूलकुमारी देवी

 

इस मामले में पूछे जाने पर फूलकुमारी देवी ने बताई की ग्रामीणों से मुझे सूचना प्राप्त हुआ की विद्यालय में मिड डे मील हो या विकास फंड का पैसा हो सबका दुरुपयोग किया जा रहा है।यह करना बंद करे क्योंकि विद्यालय में अपने गांव के बच्चे पढ़ते है।

राजकीय मध्य विद्यालय ताली के प्रधानाध्यापक सुनील पांडे से पूछे जाने पर बताया कि जैसे ही पता चला कि सड़ा हुआ टमाटर का प्रयोग किया जा रहा है शीघ्र टमाटर को मैं चेंज करवा दिया और ताजा टमाटर लाकर बच्चों को खिलाया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में परीक्षा चल रही है।जांच टीम आने से परीक्षा प्रभावित होने के चलते सिर्फ मैं बोला की जांच करने आने से पहले मुझे सूचना देना चाहिए था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!