Lok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेकटनीताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने कन्हवारा मे ग्रामीणों को दिलाई मतदान की शपथ, केडिल लाईटिंग कर दिया हम कन्हवारा है वोट करेंगे का संदेश

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने विकासखण्ड कटनी के ग्राम पंचायत कन्हवारा के शासकीय स्कूल प्रांगण में, ‘‘हम कन्हवारा है वोट करेंगे’’ के नारे पर केंडल लाईटिंग करने के बाद उपस्थित ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।

कलेक्टर ने सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और बिना किसी डर, भय और प्रलोभन के मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान तहसीलदार शशिभूषण सिंह, सीईओ कटनी प्रदीप सिंह, प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात और सहायक यंत्री श्री खर्द सहित कन्हवारा सरपंच एवं ग्रामीणजन बडी संख्या में मौजूद रहे।

टिकरवारा नाका का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अपने भ्रमण के दौरान टिकरवारा जांच नाका का निरीक्षण किया। जांच नांका में डियुटी पर लगे कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते मिले। कलेक्टर ने जांच नाका पर मौजूद रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!