Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडाताज़ा ख़बरें

मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर पांच नमूने भेजा प्रयोगशाला

 

 

 

जिला हेड आवेश अंसारी

गोण्डा बुधवार को शिकायत के प्रकरण में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान चार मेडिकल प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें रास्तोगी मेडिकल एजेंसी मसकनवा बाजार गोंडा, अमरनाथ मेडिकल एजेंसी बभनान रोड मसकनवा गोंडा, प्रगति मेडिकल हॉल फिरोजपुर मऊ स्टेशन रोड अंधियारी गोंडा तथा पूजा फार्मेसी उतरौला रोड पटेल नगर मनकापुर गोंडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल प्रतिष्ठान में अनिमियता पाये जाने के कारण क्रय विक्रय रोका गया है। साथ ही मेडिकल प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। मेडिकल प्रतिष्ठानों से पांच नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। वहीं बताते चलें कि औचक निरीक्षण के दौरान बंद किए गए मेडिकल स्टोर, शर्मा मेडिकल स्टोर, बीडीएस् फार्मेसी सदुल्लाह नगर रोड मछली बाजार, पाण्डेय मेडिकल स्टोर खरीका बगिया, मछ्ली बाज़ार सदुल्लाह नगर एवम् सिद्धार्थ फार्मेसी पतेल् नगर् फिरोजपुर मनकापुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर, सारे अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया। वहीं निरीक्षण किये गये सभी प्रतिष्ठानों के स्वामी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!