
‘ एएमयू प्रोफेसर को दंत क्षय पर उनके के लिए भारत सरकार से पहला कॉपीराइट मिला
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ . जेड.ए. डेंटल कॉलेज के बाल चिकित्सा और निवारक दंत चिकित्सा विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर साइमा यूनुस खान को 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए साक्ष्य आधारित इंडियन कैरीज़ रिस्क असेसमेंट टूल पर उनके मूल अभिनव कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा कॉपीराइट से सम्मानित किया गया है । उन्होंने प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर डेंटल रिसर्च से जॉन क्लार्कसन फ़ेलोशिप प्राप्त करने पर 2021 में प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया था । इस फ़ेलोशिप को प्राप्त करने वाली पहली भारतीय होने के साथ ही उन्होंने डॉ . गेराल्ड निज़निक , कॉलेज ऑफ़ डेंटिस्ट्री , रेडी फैकल्टी ऑफ हेल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनिटोबा , कनाडा के साथ मिलकर काम किया । डॉ . साइमा के अनुसार , सीआरए उपकरण भारतीय बच्चों के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि यह भारतीय शिशुओं के क्षय के जोखिम कारकों को संबोधित करता है । यह एक छोटा कॉम्पैक्ट टूल फॉर्म है जिसका उपयोग अस्पताल या फील्ड सेटिंग्स में जनता द्वारा आसानी से किया सकता है । मेडिसिन संकाय की डीन और जे.एन. मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य , प्रोफेसर माहेश्वरी , और डॉ . जेड . ए . डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल , प्रोफेसर आर . के . तिवारी ने प्रोफेसर साइमा को उनकी अनुकरणीय उपलब्धि पर बधाई दी ।