
‘ कलैक्ट्रेट स्थित इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर में जिला शिकायत समिति प्रकोष्ठ संचालित
अपर जिलाधिकारी वित्त / राजस्व एवं संयोजक जिला शिकायत समिति मीनू राणा ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर गठित ” जिला शिकायत समिति ” का संचालन प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक कलैक्ट्रेट स्थित इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर निकट डूडा कार्यालय में किया जा रहा है । उन्होंने जनसामान्य से आव्हान किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नकदी व अन्य वस्तुओं की जब्ती और उन्हें छोड़े जाने के संबंध में अपनी शिकायत प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक उपस्थित होकर अथवा टोल फ्री नम्बर 1950 पर 24 × 7 दर्ज करा सकते हैं । उन्होंने बताया कि जिला शिकायत समिति के समक्ष आने वाली शिकायतों व प्रकरणों पर किसी मामले को अनावश्यक रूप से लम्बित रखे बिना तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।