झांसी – श्रीमान बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री राजेश एस. के कुशल निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्री गोपीनाथ सोनी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मोंठ महोदय श्री हरिमोहन के निकट पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष श्री अजमेर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 01.04.24 को थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया मय उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा 02 नफर अभियुक्त्तागण श्रीमती राजपति पत्नी अनिल कुमार निवासी मु० खुशीपुरा कस्बा व थाना समथर जिला झाँसी उम्र करीब 43 वर्ष 2. श्रीमती मोनिका पत्नी राजू निवासी ग्राम दतावली कबूतरा डेरा कस्बा व थाना समथर जिला झाँसी उम्र करीब 25 वर्ष को 02 ड्रमों में 200-200 लीटर अवैध कच्ची शराव व 01 प्लास्टिक की पिपिया में करीब 20 लीटर (कुल 420 लीटर) व एक अदद भट्टी व पतीला व एक प्लास्टिक की नली व शराब बनाने के उपकरण आदि के साथ दतावली डेरा के पास बनी झोपड़ी दूरी 02 किमी दिशा दक्षिण पूर्व बहद कस्बा समथर से गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही 1,000 लहन नष्ट किया गया। अभियुक्तागण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 64/24 धारा 60 (2) आबकारी का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-(1). श्रीमती राजपति पत्नी अनिल कुमार निवासी मु० खुशीपुरा कस्बा व थाना समथर जिला झाँसी उम्र करीब 43 वर्ष(2). श्रीमती मोनिका पत्नी राजू निवासी ग्राम दतावली कबूतरा डेरा कस्बा व थाना समथर जिला झाँसी उम्र करीब 25 वर्ष बरामदगी – 02 ड्रमों में 200-200 लीटर अवैध कच्ची शराव व 01 प्लास्टिक की पिपिया में करीब 20 लीटर (कुल 420 लीटर) व एक अदद भट्टी व पतीला व एक प्लास्टिक की नली बरामद होना गिरफ्तारी का स्थान – दतावली डेरा के पास बनी झोपड़ी दूरी 02 किमी दिशा दक्षिण पूर्व बहद कस्बा समथर गिरफ्तारी का दिनांक- दिनांक 01.04.2024 समय 16.05 बजे गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष अजमरे सिंह भदौरियाउ 0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार थाना समथर, झाँसी का0 429 प्रदुम्न सिंह थाना समथर, झाँसी का01348 पीयूष राव थाना समथर जनपद झाँसी का0 548 विक्रमनागा थाना समर जनपद झाँसी म0का0 1581 चन्द्रप्रभा थाना समथर, झाँसी।
वन्दे भारत से आरिफ अली की खास रिपोर्ट