ताज़ा ख़बरेंबिहार

इस वर्ष गया जिला में सभी जगहों पर आयोजित होने वाली रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन होगा 17/04/2024 के दिन।

*प्रेस रिलीज*

 

*इस वर्ष गया ज़िला में सभी जगहों पर आयोजित होनी वाली रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजन होगा नवमी (17/4/24) के दिन।*

श्री रामनवमी केन्द्रीय पूजा समिति गयाजी के मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने बतलाया की आज श्रीरामनवमी केंद्रीय समिति गयाजी के कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह जी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिसमे संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह,सह कोषाध्यक्ष नवीन वर्मा, उपाध्यक्ष चंदन भदानी व गोल्डी ग़ायब शामिल थे. श्रीरामनवमी केन्द्रीय समिति गयाजी एवं जिला प्रशासन के बीच जिला पदाधिकारी कार्यालय में कई बिन्दुओ पर वार्ता हुई। इस वर्ष लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर काफी समस्या आ रही थी परन्तु गया जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ रामनवमी पूजा केन्द्रीय कमिटि के सदस्यो के साथ आज हुई शान्ती पूर्ण वार्ता में सभी समस्याओ का निदान निकाला गया।

संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहां कि जिलाधिकारी महोदय एवं वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारीयों के साथ हुई वार्ता में यह निष्कर्ष निकला कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र इस वर्ष शोभा यात्रा नवमी को ही आयोजित कि जायेगी, रात्री 8 बजें तक शोभा यात्रा का सम्पन्न कर दिया जायेगा। ओम प्रकाश सिंह ने कहां कि जिस प्रकार पूर्व में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता था उसी प्रकार इस वर्ष भी शोभा यात्रा का आयोजन धुम धाम से किया जायेगा। प्रशासन के समक्ष झंडा समितियों को हो रही समस्याओ को रखा गया व इन समस्याओ के निष्पादन हेतु कदम उठाने कि आग्रह कि गई। वही प्रशासन के समक्ष लाईट व साउंड वाले को कोई समस्या ना हो उसको भी लेकर वार्ता कि गई साथ ही साथ झंडा समितियों को लाइसेंस में हो रही समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा गया है एवं आग्रह की गई कि झंडा समिति को कोई भी समस्या न हो इस बात का प्रशासन ख़याल रखें व झण्डा समिति को सहयोग करें!

वही जिला पदाधिकारी महोदय त्यागराजन जी ने कहां कि रामनवमी शोभा यात्रा शान्ती पूर्ण आयोजित हो उसके लिए हर एक स्तर पर तैयारी कि जा रही है। लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र झंडा समितियों से बैठक के माध्यम से आग्रह किया जाएगा कि इस वर्ष दशमी की जगह नवमी को ही शोभा यात्रा का आयोजन जिला में जिन जिन जगहों पर निकलती है उन्होंने जगहों पर आयोजित की जाए. अभी गाइडलाइंस को लेकर कई बैठक समिति के साथ और आयोजित कि जाएगी व जो भी समस्या समिति को हो रही है इसके निष्पादन हेतु अविलंब कार्य किया जाएगा साथ ही शोभा यात्रा का आयोजन होने वाले जगहों पर जिला प्रशासन के द्वारा जल्द ही समिति के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर गया बिहार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!