Uncategorizedअन्य खबरेकटनीताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर पुलिस की रेड, माधवनगर पुलिस ने सात ठिकानों से 700 पाव अवैध शराब की बरामद, नगद सवा दो लाख रुपए पकड़ने में मिली सफ़लता

कटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर द्वारा सघनता से वाहन चैकिंग करते हुए अवैध शराब परिवहन करते 7 आरोपियों को पकड़ने में सफ़लता मिली है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माधवनगर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम मे थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानो से मुखबिरो की सूचना पर अन्रू उर्फ अरूण यादव के कब्जे से 200 पाव, अभिषेक यादव के कब्जे से 200 पाव, संजय आडवानी के कब्जे से 100 पाव, नितिन राजपूत के कब्जे से 50 पाव, सियाराम लूनिया के कब्जे से 50 पाव, बलराम चौधरी के कब्जे से 50 पाव, एवम् सचिन चौधरी के कब्जे से 50 पाव अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाये जाने पर 7आरोपियों के विरूध्द पृथक पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 700 पाव शराब जप्त की है। जप्त शराब की कुल कीमत 70,000 रूपये आंकी गई है।


इसी प्रकार सघनता से वाहन चैकिग के दौरान डन कालोनी माधवनगर के पास एक व्यक्ति के पास से 1 लाख 22 हजार 50 रूपये नगद पाये गए। पुलिस चौकी निवार के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान 1 लाख रूपये नगद पाये जाने पर दोनों व्यक्तियों से नगदी रखने व लाने ले जाने का कारण पूछा गया जिन्होंने नगदी रखने कारण बताया पुलिस को युक्तियुक्त लगने पर उक्त रकम वापस उन्हें सुपुर्द की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी निवार, विष्णु जायसवाल उपनिरीक्षक, कमलेश्वर शुक्ला सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक श्रीकान्त, पवन, आरक्षक अनूप, पंकज, रणविजय, लोकेन्द्र आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!