Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनरसिंहपुरमध्यप्रदेश

नरसिंहपुर जिले में जल संरक्षण में बोरी डेम

  1. * *विश्व जल दिवस-2024 के अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा जल संरक्षण व संवर्द्धन हेतु बोरी बंधान की प्रभावी पहल* मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद नरसिंहपुर की कार्ययोजना अनुसार विश्व जल दिवस-2024 के अवसर पर जल के संरक्षण एवं संबर्द्धन हेतु सम्पूर्ण जिले में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों,नवांकुर संस्थाओं,ग्राम विकास पतस्फुटन समिति सदस्यों एवं समाज कार्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों की स्वेच्छिकता व सामूहिकता के साथ सहभागिता द्वारा बोरी बंधान के कार्य किये जा रहे हैं जिसमें *विकासखण्ड चावरपाठा जिला नरसिंहपुर की नवांकुर संस्था भारद्वाज जनकल्याण समिति ईश्वरपुर एवं श्रीस्वामी साधना सेवा समिति बिल्थारी व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बंधा*तथा विकासखण्ड चवारपाठा के समाज कार्य पाठ्यक्रम के छत्रों की स्वेच्छिक सामूहिक सहभागिता से अवंरिया ग्राम के गोकलपुरी नाला में लगभग 350 बोरियों का बंधान बनाया गया। यह बोरी बंधान स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता व स्वाबलंबन के आधार पर जल संरक्षण व संबर्द्धन हेतु किया गया है,जिससे नाले के बहते पानी को रोककर भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के साथ गर्मियों में पशुओं,जीव-जंतुओं व आम लोगों की जल उपलब्धता सुनिश्चित कराने और गर्मी में इस पानी से कृषि सिंचाई वलके रकबे में बढ़ोत्तरी होगी जिससे कृषि व फल सब्जी उत्पादन में बढोत्तरी करते हुए आस-पास के लोग अपनी आर्थिक उन्नति भी कर सकेंगे। गोकुलपुरी नाले के इस बोरी बंधान में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा एवं विकासखण्ड समन्वयक धर्मेद्र चौहान जी की विशेष उपस्थिति सहित सक्रिय भूमिका रही,श्री शर्मा ने बताया कि यह जल के आने वाले संकट को देखते हुए अभियान चलाकर परिषद की नवांकुर संस्थाओं व ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों तथा समाज कार्य पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के माध्यम से संभावित स्थलों को चिन्हांकित कर ऐसे बोरी बंधान जल संरक्षण व संबर्द्धन हेतु किये जा रहे हैं । जल संरक्षण एवं संबर्द्धन की दिशा में किये जा रहे ऐसे पहत्वपूर्ण व प्रभावी कार्य से न केवल जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि गर्मियों में लोगों को जल की उपलब्धता तथा आम जनों व पशुवों,जीव-जंतुओं को पीने योग्य पानी मिल सकेगा साथ ही कृषि हेतु सिंचाई के रकबे में भी बढ़ोत्तरी होगी तथा भूमिगत जल (ग्राउंड वाटर लेवल)में बढ़ोत्तरी होगी जिससे आने वाले जल संकट से मानव सहित सम्पूर्ण प्रकृति को बचाया जा सकेगा। *विश्व जल दिवस-2024* के अवसर पर किये गए बोरी बंधान के इस कार्य में नवांकुर संस्था भारद्वाज जनकल्याण समिति ईश्वरपुर के अध्यक्ष पण्डित कमलस्वरूप शर्मा,श्रीस्वामी साधना सेवा समिति बिल्थारी के सचिव बाबूलाल नजरिया जी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बंधा के अध्यक्ष केशव पाठक जी व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जगन्नाथपुर के अध्यक्ष भागचंद लोधी जी,अवंरिया समिति कब अध्यक्ष द्वारका प्रसाद लोधी जी,महेश सेन जी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भौरझिर के सचिव सीताराम जी कौरव,सदस्य राहुल कौरव तथा समाजकार्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चवारपाठा के परामर्शदाता संध्या दुबे जी ,रामभजन केवट जी तथा आदित्य कौरव के साथ पाठ्यक्रम के छात्र अमित तिवारी,आदित्य रिछारिया,पूजा धानक व बी.एस.डब्ल्यू.(समाजकार्य) की छात्रों सराहनीय भूमिका व सहभागिता रही।

 

* *विश्व जल दिवस-2024 के अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा जल संरक्षण व संवर्द्धन हेतु बोरी बंधान की प्रभावी पहल*
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद नरसिंहपुर की कार्ययोजना अनुसार विश्व जल दिवस-2024 के अवसर पर जल के संरक्षण एवं संबर्द्धन हेतु सम्पूर्ण जिले में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों,नवांकुर संस्थाओं,ग्राम विकास पतस्फुटन समिति सदस्यों एवं समाज कार्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों की स्वेच्छिकता व सामूहिकता के साथ सहभागिता द्वारा बोरी बंधान के कार्य किये जा रहे हैं जिसमें *विकासखण्ड चावरपाठा जिला नरसिंहपुर की नवांकुर संस्था भारद्वाज जनकल्याण समिति ईश्वरपुर एवं श्रीस्वामी साधना सेवा समिति बिल्थारी व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बंधा*तथा विकासखण्ड चवारपाठा के समाज कार्य पाठ्यक्रम के छत्रों की स्वेच्छिक सामूहिक सहभागिता से अवंरिया ग्राम के गोकलपुरी नाला में लगभग 350 बोरियों का बंधान बनाया गया। यह बोरी बंधान स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता व स्वाबलंबन के आधार पर जल संरक्षण व संबर्द्धन हेतु किया गया है,जिससे नाले के बहते पानी को रोककर भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के साथ गर्मियों में पशुओं,जीव-जंतुओं व आम लोगों की जल उपलब्धता सुनिश्चित कराने और गर्मी में इस पानी से कृषि सिंचाई वलके रकबे में बढ़ोत्तरी होगी जिससे कृषि व फल सब्जी उत्पादन में बढोत्तरी करते हुए आस-पास के लोग अपनी आर्थिक उन्नति भी कर सकेंगे। गोकुलपुरी नाले के इस बोरी बंधान में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा एवं विकासखण्ड समन्वयक धर्मेद्र चौहान जी की विशेष उपस्थिति सहित सक्रिय भूमिका रही,श्री शर्मा ने बताया कि यह जल के आने वाले संकट को देखते हुए अभियान चलाकर परिषद की नवांकुर संस्थाओं व ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों तथा समाज कार्य पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के माध्यम से संभावित स्थलों को चिन्हांकित कर ऐसे बोरी बंधान जल संरक्षण व संबर्द्धन हेतु किये जा रहे हैं ।
जल संरक्षण एवं संबर्द्धन की दिशा में किये जा रहे ऐसे पहत्वपूर्ण व प्रभावी कार्य से न केवल जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि गर्मियों में लोगों को जल की उपलब्धता तथा आम जनों व पशुवों,जीव-जंतुओं को पीने योग्य पानी मिल सकेगा साथ ही कृषि हेतु सिंचाई के रकबे में भी बढ़ोत्तरी होगी तथा भूमिगत जल (ग्राउंड वाटर लेवल)में बढ़ोत्तरी होगी जिससे आने वाले जल संकट से मानव सहित सम्पूर्ण प्रकृति को बचाया जा सकेगा।
*विश्व जल दिवस-2024* के अवसर पर किये गए बोरी बंधान के इस कार्य में नवांकुर संस्था भारद्वाज जनकल्याण समिति ईश्वरपुर के अध्यक्ष पण्डित कमलस्वरूप शर्मा,श्रीस्वामी साधना सेवा समिति बिल्थारी के सचिव बाबूलाल नजरिया जी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बंधा के अध्यक्ष केशव पाठक जी व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जगन्नाथपुर के अध्यक्ष भागचंद लोधी जी,अवंरिया समिति कब अध्यक्ष द्वारका प्रसाद लोधी जी,महेश सेन जी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भौरझिर के सचिव सीताराम जी कौरव,सदस्य राहुल कौरव तथा समाजकार्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चवारपाठा के परामर्शदाता संध्या दुबे जी ,रामभजन केवट जी तथा आदित्य कौरव के साथ पाठ्यक्रम के छात्र अमित तिवारी,आदित्य रिछारिया,पूजा धानक व बी.एस.डब्ल्यू.(समाजकार्य) की छात्रों सराहनीय भूमिका व सहभागिता रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!