vande bharat liv tv news कैमूर बिहार से
कैमुर दुर्गावती राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को सफर करना हुआ अब और मंहगा एक बार फिर नये वित्तीय वर्ष आधीरात एक अप्रैल से टोल टेक्स में बढ़ोतरी कर दी गई है कैमूर जिले के NH 2 (19)डिडखिली टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को को नयी दरों से टोल टेक्स चुकाना पड़ेगा करिब 2.5से पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है