स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लामडग आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मध्य नजर चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की पालना में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी थानाधिकारीयों को अभियान में कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर द्वारा दियें गये है। चिरंजी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड के निर्देशन में कालू राम वर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी मुकेश कुमार पु० नि० पुलिस थाना डग के नेतृत्व में टीम ने दिनांक 30.03.2024 को दौराने नाकाबंदी मध्य प्रदेश बोर्डर नाका दुधालिया से मुलजिम बैन्त सिंह पुत्र हरि सिंह जाति मजबी सिख उम्र 58 साल निवासी मलहेवाला थाना मखू जिला फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन होर्वेस्टर मशीन नम्बर पीबी 08 बीपी 0616 को जप्त किया है जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान नंद किशोर वर्मा थानाधिकारी थाना गंगधार द्वारा किया जा रहा है। गठित विशेष टीमः- श्री मुकेश कुमार पु० नि० थानाधिकारी थाना डग, 2. श्री बिजेश कुमार कानि0 1228, 3. श्री राकेश कुमार कानि० 836, 4. श्री प्रकाश कुमार कानि0 134, 5. श्री मनोज कुमार कानि0 339 चालक