
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के बैनर तले राज्य वर्ष खेजड़ी को बीकानेर क्षेत्र में अवैध कटाई को रोकने के लिए जिला कलेक्टर बीकानेर से मिलकर मांग की गई लेकिन जब बिश्नोई समाज के वह 36 कॉम के प्रतिनिधि द्वारा लगातार सोलर प्लांट में हो रही खेजड़ी के पेड़ अवैध कटाई को रोकने के लिए ज्ञापन सोपा गया तो जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा प्रमुख लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया बिश्नोई समाज द्वारा जिला कलेक्टर के ऊपर आरोप लगाया गया की मां अमृता देवी बिश्नोई के खिलाफ जिला कलेक्टर द्वारा जो भाषा बोली गई वह बहुत ही निंदनीय थी मां अमृता देवी के शहीद बलिदान को ठेस पहुंचाई गई है जिससे मां अमृता देवी के 36 कौम के लोगों को अज्ञात ठेस पहुंचाई गई है जिससे लोगों में भारी रोष है यदि समय रहते जिला प्रशासन खेजड़ी के पेड़ को कटाई से रोकने वा जिला कलेक्टर को नहीं हटाने पर विश्नोई समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीकानेर से कलेक्टर परिसर में अंदोलन की अनुमति को लेकर बिश्नोई महासभा द्वारा ज्ञापन सोपा गया तथा संभाग्य आयुक्त से तत्काल जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की गई है यदि मांगे नहीं मानी गई तो जिला कलेक्टर परिसर में शांति तरीके से अपनी मांगों को लेकर बिश्नोई समाज वा 36 कॉम के लोगों द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी सरकार की होगी जबकि बिश्नोई समाज के शिष्टा मंडल द्वारा राज्य वर्ष खेजड़ी कटाई तुरंत रॉक है इसका वाला दिया गया तो जिला कलेक्टर ने दो टुक के जवाब में कहा कि किसने रोका है तथा आपको किसने ठेका दिया है रोकने का यह सभी यदि जिला कलेक्टर के कार्यालय के सीसी टीवी फुटेज निकले तो जिला कलेक्टर द्वारा शिष्टा मंडल के अभद्र व्यवहार का स्वत ही पाता चल जाएगा
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी 9024709599