
ग्राम पंचायत बरमसर राजस्थान की गौशाला में सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक दमा रोगियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया ! डॉक्टर भानीराम शर्मा ने बताया कि की श्री कृष्ण गोपाल गौशाला समिति बरमसर में नवग्रह अशोक वाटिका संस्थापक गोपूत्र वेद्य हंसराज स्वामी माधोसिंघाना वाले ने अपनी सेवाएं दी शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस मौके बहुत सारे ग्रामीण मौजूद रहे! 9 केपीडी चक, भेऊसरी, खोड़ा, बिरकावली,जाखडावाली, चोइलावाली, पोहड़का,रावतसर आदि दूर दूर से आए हुए रोगियों ने इस कैंप का लाभ उठाया गांव से गौशाला प्रधान बनवारी लाल जी, रामप्रताब सिहाग कोषाध्यक्ष, रामकुमार जी सचिव, भजनलाल जी , अशोक कुमार गर्ग श्री सुंदर कांड गौशाला रावतसर से व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे! वेद्य हंसराज स्वामी ने बताया कि अब तक सैंकड़ों दमा रोगियों का सफल इलाज कर चुके हैं और अरुणा बांसल बंगलोर वासी ने 1100 रुपए गौशाला को सहयोग राशि भेंट किया ग्रामवासियों ने बताया कि 08/04/2024 को फिर से दोबारा फ्री कैंप का आयोजन किया