
भोपाल ।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
शनिवार को भोपाल से दमोह जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर कार से जा रहे जैन परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसमें कार में सवार पति पत्नी की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई एवं परिवार के अन्य पांच सदस्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर जा रहा एक जैन परिवार दमोह देहात थाना के सरखडी गाँव के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया । इस दुर्घटना में भोपाल निवासी अक्षय जैन और उनकी पत्नी सोनल जैन की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई जबकि उनके दो पुत्र पुत्री व दो अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तथा सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया । कार के चालक का कहना है कि गाड़ी करीब साठ सत्तर की स्पीड से थी इसी दौरान अचानक सामने से बाइक सवार आ गया उसे बचाने के चक्कर में कार को मोड़ने की कोशिश की तो वह अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया ।