
पशुपालकों को घर बैठे एप के जरिए पंजीकरण करने की नसीहत
अलीगढ़
नगर निगम के सबसे व्यस्ततम विंडो में से एक जन्म मृत्यु की चार विंडो पर रोजाना आने वाले शहर वासियों को वहां तैनात कर्मचारियों की अभद्र भाषा और व्यवहार के कारण हो रही परेशानी की शिकायत पिछले कई दिनों से नगर आयुक्त को मिल रही थी । गुरुवार को अपने कार्यालय में बैठे नगर आयुक्त को एक महिला ने पिछले कई दिनों से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए इधर – उधर भेजने वहां तैनात कर्मचारियों द्वारा सभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में बताया । नगर आयुक्त ने इसे गंभीरता से लिया और मौके पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के साथ औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में नगर आयुक्त ने जन्म मृत्यु के चारों विंडो पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति को चेक किया और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पेंडेंसी के बारे में भी जानकारी ली जिला प्रशासन में एसीएम के स्तर पर पेंडेंसी पर नगर आयुक्त ने चिंता जताते हुए सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को ज्वाइन मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर निर्धारित अवधि में प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था को प्रभावी बनाने का दायित्व दिया । नगर आयुक्त ने स्थानीय नागरिकों की परेशानी और तैनात निगम कर्मचारियों के भाषा शैली और व्यवहार में बार – बार निर्देशों के बावजूद परिवर्तन नहीं आने पर मसस मकनबंजमक महिला कार्मिकों को तत्काल तैनात करने के निर्देश दिये ।