Election 2024
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बात अगर रतलाम लोकसभा सीट की करे तो यहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इस सीट पर भाजपा ने अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया था, वहीं कांग्रेस राजनीतिक सूत्रों की माने तो कांतिलाल भूरिया को कांग्रेस से टिकट मिलना तय है।
इधर…बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने वाली भारत आदिवासी पार्टी यानि बाप पार्टी भी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। आदिवासी अंचल में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरी भारत आदिवासी पार्टी ने टिकट की इस दौड़ में कांग्रेस से एक कदम आगे निकलकर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। रतलाम लोकसभा सीट से इंजीनियर बालुसिंह गामड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है। ये वही बालूसिंह गामड़ है जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पेटलावद सीट से चुनाव लडा था और अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। हालांकि वो चुनाव हार गए थे, लेकिन दोनो प्रमुख पार्टियों की हार जीत में एक अहम कड़ी साबित हुए थे।
URL Copied