सिसवा बाजार_ महराजगंज_ वन्दे भारत न्यूज़ से_रवि कुमार कि रिपोर्ट_ कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा घुघली मुख्य मार्ग पर बरवां द्वारिका के पास आज दोपहर में दो बाइकों के आमने सामने टक्कर हो गयी इस टक्कर के बाद दोनों घायलों को सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर ने एक कि मृत घोषित कर दिया दूसरे कि सिर में गंभीर चोट होने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया मृतक की पहचान 45 वर्षीय नन्दू यादव पुत्र श्याम सुंदर निवासी लोहेपार व 35 वर्षीय घायल युवक की पहचान भोला पुत्र रामरतन निवासी गौरी के रूप में हुआ |
2,507 Less than a minute