
‘ ‘ तालाब में डूबने से भट्टा मजदूर की मौत , शव तलाश में जुटी पुलिस रैस्क्यू आपरेशन जारी
थाना अकराबाद क्षेत्र के गाँव बहादुरपुर तालाब
बिहार के एक भट्टा मजदूर की डूबने से मौत हो गई , सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मजदूर के शव की तलाश में रैस्क्यू आपरेशन जारी किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के छाता जिले के गाँव लाडू निवासी रवि पुत्र विशेष्य गाँव बहादुरपुर के समीप एक ईट भट्टा पर परिवार सहित मजदूरी करता था । पति पत्नी में किसी बात को लेकर कलह हो गई । जिसके बाद वह बहादुरपुर के समीप तालाब में बत्तख पकडने चला गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब की गहराई लगभग बीस फीट गहरी बताई जा रही हैं । जिसमें डूबने भट्टा मजदूर की मौत हो गई । काफ़ी देर तक स्थानीय लोगों ने भट्टा मजदूर को तालाब में तलाश किया । नहीं मिलने पर थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया । जहां पुलिस ने स्थानीय की मदद से भट्टा मजदूर के शव की तलाशी के लिए रैस्क्यू आपरेशन जारी किया । अधेरा होने कारण भट्टा मजदूर का शव तलाश में काफ़ी दिक्कत होने के कारण सुबह भट्टा मजदूर के शव की तलाशी के लिए रैस्क्यू आपरेशन किया गाभट्टा मजदूर की मौत पर उसकी पत्नी लालती देवी का रो रो कर बुरा हाल है ।
थाना अकराबाद क्षेत्र के गाँव बहादुरपुर तालाब
बिहार के एक भट्टा मजदूर की डूबने से मौत हो गई , सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मजदूर के शव की तलाश में रैस्क्यू आपरेशन जारी किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के छाता जिले के गाँव लाडू निवासी रवि पुत्र विशेष्य गाँव बहादुरपुर के समीप एक ईट भट्टा पर परिवार सहित मजदूरी करता था । पति पत्नी में किसी बात को लेकर कलह हो गई । जिसके बाद वह बहादुरपुर के समीप तालाब में बत्तख पकडने चला गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब की गहराई लगभग बीस फीट गहरी बताई जा रही हैं । जिसमें डूबने भट्टा मजदूर की मौत हो गई । काफ़ी देर तक स्थानीय लोगों ने भट्टा मजदूर को तालाब में तलाश किया । नहीं मिलने पर थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया । जहां पुलिस ने स्थानीय की मदद से भट्टा मजदूर के शव की तलाशी के लिए रैस्क्यू आपरेशन जारी किया । अधेरा होने कारण भट्टा मजदूर का शव तलाश में काफ़ी दिक्कत होने के कारण सुबह भट्टा मजदूर के शव की तलाशी के लिए रैस्क्यू आपरेशन किया गाभट्टा मजदूर की मौत पर उसकी पत्नी लालती देवी का रो रो कर बुरा हाल है ।