ताज़ा ख़बरें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों, सह प्रभारियों की ली बैठक,

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों, सह प्रभारियों की ली बैठक, चुनाव कार्य को गम्भीरता से लें, समय पर करें सभी कार्य -जिला निर्वाचन अधिकारी

जैसलमेर, 22 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक ली एवं अब तक की गई चुनाव गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी चुनाव के संबंध में उनको सौंपे गए कार्यो दायित्वों का निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए निर्धारित समय सीमा में सम्पादित करावें।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने लोकसभा आम चुनाव के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठों के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना करावें। उन्होंने व्यय अनुवीक्षण, मीडिया मॉनिटरिंग, पैड न्यूज, चुनावी गतिविधियों करने के लिए जरूरी अनुमतियों, मतदान संबंधित रिकॉर्ड संधारण, ईपिक वितरण, निर्वाचन से जुड़े प्रशिक्षण सहित निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर हेल्पलाईनप एप, सी-विजिल एप, सुविधा पोर्टल व सक्षम एप में आने वाली शिकायतों एवं अनुमति के संबंध में प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समयसीमा में जांच एवं अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर एएमएफ व ईएमएफ सुविधाएं उपलब्ध करवाने, सुविधा केन्द्र एवं दिव्यांगजनों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने, आदर्श मतदान केन्द्र, महिला मतदान केन्द्र की स्थापना विधानसभावार निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार किये जाने की बात कही।

बैठक में उन्होंने स्वीप गतिविधियों के तहत गत चुनावों में न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्रों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध रूप से विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नी राम बागड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी स्वीप भागीरथ विश्नोई, युआईटी सचिव जितेन्द्र सिंह नरुका, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर पवन कुमार, पोकरण प्रभजोतसिंह गिल सहित सभी प्रकोष्ठों से जुडे प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी अधिकारियों ने उनके प्रकोष्ठों में चुनाव के सम्बन्ध में अब तक की गई गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बागड़िया पे प्रकोष्ठ प्रभारियों को आपसी समन्वय रखते हुए चुनाव कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए।

 

—000–

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!