
Big breaking news jalaun
*सराफा व्यापारी की दुकान पर दो महिलाओं ने किए थे पांच जोड़ी सोने के टॉप्स चोरी,तीन दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
*चोरी की घटना हुई थी सीसीटीवी में कैद अभी तक नही पुलिस के हाथ खाली*
कोंच(जालौन)- नगर के सराफा व्यापारी की दुकान से 17 ग्राम सोने के कान के टॉप्स की चोरी की घटना में पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। ग़ौरतलब हो कि सराफा व्यापार दिनेश सोनी उर्फ लल्लू की दुकान पर बीती 19 मार्च को दो अंजान महिलाएं सोने के कान के टॉप्स खरीदने के लिए आई थी टॉप्स के देखने के दौरान उन्होंने पांच जोड़ी कान के टॉप्स चोरी कर लिए थे चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी चोरी गये 17 ग्राम सोने के कान के टॉप्स की कीमत 1 लाख 9 हजार रुपये बताते हुए दुकानदार ने दो अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी दो दिन तक चली जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपित दो अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी पुलिस अभी चोरों से काफी दूर है तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक चोरनियो का कोई सुराग पता नही लगा सकी।
रिपोर्ट = हिमांशु सोनी (ज़िला संपादक) वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन !
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943