
BREAKING NEWS JALAUN =
*एसडीएम तहसीलदार ने किया कोंच नदीगांव ब्लॉक के 10 में गांवो का निरीक्षण,गांवो में गौशालाओं व बूथों की देखी ब्यबस्था*
कोंच(जालौन)- एसडीएम ने गुरुवार को कोंच एवं नदीगांव विकास खण्ड की 10 गांवो में संचालित गौशालाओं और मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की ब्यबस्थाए जानी एसडीएम सुशील कुमार सिंह तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता गुरुवार को ग्राम गुमावली जखौली, पिंडारी घुसिया चंदुर्रा कनासी, सदूपुरा, कैलिया खुर्द अकनीवा गांवों में पहुँचे उन्होंने गांवो में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण कर गांववंशो के लिए चारा और पानी की ब्यबस्था देखी साथ ही छाया एवं साफ सफाई की ब्यबस्था जानी तथा जानवरों के लिए नैपियर घास के लिए जगह भी देखी इस दौरान उन्हें ग्राम पिण्डारी की गौशाला में साफ सफाई की ब्यबस्था सही नही मिली जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी ब्यक्त की है तथा साफ सफाई रखने के निर्देश दिए उक्त गांवो के मतदान केंद्रों पर जाकर उन्होंने वहां पेयजल बिजली रैम्प छाया आदि की ब्यबस्था देखी मतदान केंद्र पर मतदाताओं के नए जाने के रास्ते का भी निरीक्षण कर सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान एडीओ पंचायत नरेश चन्द्र द्विवेदी देवीशरण सोनी देवेंद्र निरजंन विजय कुमार सहित आदि मौजूद रहे है।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी (ज़िला संपादक) वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे= 8887592943