
सावन के पवित्र माह मे शिव भक्तो का उत्साह देखते ही बनता है इस उत्साह ओर भक्तिमय माहौल मे देव नगरी पीलीभीत अभियुत्थान द्वारा इस पवित्र माह मे कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी 22 जुलाई को देवनगरी पीलीभीत पंच महादेव जलाभिषेक पद परिक्रमा यात्रा का आयोजन किया
बेहरी गांव मे देवहुति गंगा का पवित्र जल अपनी कांवड़ में भर कर सभी ने पद यात्रा करते हुए नगर के दशनामी अखाड़ा मंदिर पर रातरातेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया उसके बाद स्टेशन रोड पर अर्धनारीश्वर महादेव का जलाभिषेक किया फिर दूधियानाथ महादेव का जलाभिषेक किया और उसके बाद गौरीशंकर महादेव का जलाभिषेक किया और यात्रा का समापन ब्रह्मचारी घाट पर मनकामेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर के हुआ
पद यात्रा बेहरी, नावकुण्ड, चंदोई, खकरा पुल, आवास विकास, माता यशवंतरि मंदिर, नेहरूपार्क होते हुए गोहनिया चौराहा, छतरी चौराहा से प्रथम महादेव रतिरातेश्वर पहुंची फिर वहाँ से दूसरे महादेव अर्धनरिश्वर, निकट विशाल टाकीज पहुँचे वहाँ पर भी बाबा का अभिषेक भोग व आरती कर यात्रा को आगे बढ़ाते हुए चावला चौराहे से होते हुए होली चौराहे, नगर का अति प्राचीन गंगा माता के मंदिर होते हुए गीता मंदिर रोड, लेखराज चौराहा से सीधे तीसरे महादेव दूधियानाथ पर बाबा का अभिषेक भोग व आरती सम्पन्न की वहाँ से यात्रा आगे बढ़ते हुए लकड़ी मंडी, जाटो चौराहा, बरेली गेट चौक बाजार, नई तहसील होते हुए चतुर्थ महादेव बाबा गौरी शंकर पहुँच कर अभिषेक भोग आरती की वहाँ से अति प्राचीन देवालए सत्यनारायण मंदिर होते हुए यात्रा के अंतिम पढ़ाव पंचम महादेव मनकामेश्वर पहुँचे वहाँ पर भव्यता पूर्वक बाबा, देवहुति जी की आरती सम्पन्न हुए सब भक्तो ने गंगा जी की थाप लेकर आशीर्वाद लिया, इस पूरी यात्रा का आयोजन देव नगरी पीलीभीत अभियुत्थान द्वारा व संयोजन प्रियंक अग्रवाल व आकाश पाराशर द्वारा किया गया, जत्थे के महंत विजय अग्रवाल जी रहे कपुरी महंत प्रियंक अग्रवाल, यात्रा में खड़ी श्री काँवड़, बैकुंठी काँवड़, कलश काँवड़ और झोली काँवड़ शामिल थी
यात्रा मे राधे नारायण, अमित दीक्षित, सूरज झम्म, सूरज राठौड़, शुभ सक्सेना, सोनू, किशन राजपूत, केशव दीक्षित,पप्पू शामिल रहे