*चित्रकूट – सरधुवा थाना क्षेत्र के धौरहरा मौरंग घाट व चांदी घाट में काली कमाई का खेल जारी, जनपद का जि़म्मेदार अधिकारी आंखो में पट्टी डालकर बैठा है, यहां तक नही शायद खनन माफियाओं के डर से प्रशासन चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं।।*
- *हाल ही में आरटीओ द्वारा अवैध ओवरलोड ट्रक पकड़ने में उपरोक्त खनन माफियाओं ने आरटीओ की जमकर लात घूषो से कर दिए थे पिटाई।।*
*जिला संवादाता दशरथ प्रसाद गौतम
*बड़ा सवाल इस बात का है कि राजापुर तहसील/थाना और सरधुवा थाने से होकर गुजरते है ओवर लोड ट्रक,क्या किसी अधिकारी पर भनक तक नही पड़ती या फिर बोले तो अधिकारी की मिली भगत है कुछ अभी साफ नहीं कहा जा सकता .*
*मां यमुनोत्री का सीना चीर छल्ली कर रहें बालू माफिया, एनजीटी नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, मुख्य मार्गो को कर रहें चौपट, दिन रात हो रहा अवैध काला कारोबार।।* जुमेदार है यह के प्रासन
*क्या पत्रकारों की ही नजर पड़ती है, जिले का ऐसा कोई अधिकारी नही है जो इन खनन माफियाओं पर शिकंजा कस सके।।*
*चित्रकूट जिला में भ्रष्टाचार मचा हुआ है जुमेदर अधिकारी सो रहे हैं आखिर कब करेगे कारवाही जनता जवाब मांग रही है