
—
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु व्यय अनुवीक्षण संबंधी प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु व्यय अनुवीक्षण हेतु समस्त प्रवर्तन एजेंसियां निष्पक्ष, त्वरित व सतत निगरानी करें। सभी टीमें अपने-अपने दायित्व अनुसार कार्य करें। इसी प्रकार निर्वाचन व्यय से संबंधित टीमें सर्तकता के साथ निगरानी रखेगी तथा समय-समय पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों की व्यय सीमा 95 लाख रूपये निर्धारित की गई है। प्रत्याशियों को निर्वाचन परिणामों की घोषणा के 30 दिन के अन्दर व्यय लेखा दाखिल करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु जारी निर्देशों के क्रम में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसी द्वारा किये जाने वाले कार्य, निगरानी, जब्ती व प्रतिदिन प्रेषित की जाने वाली रिपोर्ट के संबंध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण में बताया गया कि बडी रकम के लेनदेन की निगरानी के लिए आयकार विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जाए। बैंकों द्वारा 10 लाख से अधिक के लेनदेन की जानकारी आयकर नोडल अधिकारी को प्रेषित की जाए।
प्रशिक्षण में विभिन्न टीमों के दायित्वों तथा तत्काल कार्यवाही करने एवं रिपोर्ट के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। निर्वाचन व्यय के संबंध में अनुमत व गैर अनुमत व्यय के बारे में लेखाजोखा रखने, विभिन्न चैक प्वाइंट पर चैकिंग की प्रक्रिया, वेब कैमरों की निगरानी आदि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित सभाओं एवं रैलियों पर निगरानी के लिए गठित वीएसटी टीम के माध्यम से वीडियो रिकाडिंग करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही एमसीएमसी टीम के माध्यम से पेड न्यूज,विज्ञापन व्यय को अभ्यर्थी के खातों जोडे जाने संबंधी जानकारी प्रदान की गई। निर्वाचन के दौरान संवेदनशील घटनाओं और सार्वजनिक रैलियों, जुलूस आदि की रिकाडिंग कर अवलोकन किये जायें, अवैध नकदी का आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुओं पर निगरानी और लेखाजोखा रखने के साथ ही बार्डर पर सतत निगरानी हेतु बनाये गये चैकिंग प्वाइंटस पर की जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर,संयुक्त कलेक्टर श्री सोनम जैन,श्री आर.बी.सिण्डोस्कर,डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष धनगर,व्यय नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र सूर्यवंशी,लीड बैंक अधिकारी श्री हरीश कुमार मरमट सहित समस्त प्रवर्तन एजेंसियां के अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।