
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय नगर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को जब अपनी टीम के साथ शनिवार को वाहन चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक स्फ्टि कार आते हुई दिखाई दी। गाड़ी नंबर MP20CH7660 पुलिस ने जब कार रोकी तो तीनों ही युवक कार छोड़कर भागने लगे जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने तीनों ही युवकों को पकड़कर कार की चेकिंग तो उसमें रखे तीस लाख रुपए मिले। पूछताछ के दौरान युवकों ने रुपए से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए। युवकों को हिरासत में ले लिया। इसमें दो युवक दमोह के रहने वाले हैं जबकि एक युवक जबलपुर का रहने वाला है अशोक ठाकुर, मौसम यादव, राकेश कोल फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है
- रिपोर्टर – मदन रैकवार वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़