Uncategorized

लोकसभा चुनाव का एलान

कानपुर नगर व कानपुर देहात में 13 मई को मतदान

*लोकसभा चुनाव का एलान: कानपुर नगर व देहात में 13 मई को मतदान, 18 अप्रेल से मिलेंगे नामांकन पत्र 

कानपुर नगर।
लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव का एलान किया। दोपहर करीब तीन बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव का एलान करते हुए मीडिया से साथ इससे जुड़ी हर जानकारी साझा की। चुनाव के एलान के वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ नए चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार भी मौजूद रहे।
कानपुर में चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कानपुर में चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा। कानपुर नगर सीट और कानपुर देहात सीट पर एक ही तारीख पर मतदान होगा। 4 जून को मतगणना होगी।
कानपुर सीट के अंतर्गत गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट विधानसभा सीट आती है। इसमें 16 लाख 52 हजार 314 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें कुल मतदातात 8 लाख 80 हजार 7 पुरूष और सात लाख 72 हजार 180 महिला मतदाता शामिल हैं। 126 वोटर थर्ड जेंडर हैं। कानपुर नगर और देहात कलेक्ट्रेड बिल्डिंग में नामांकन प्रक्रिया होगी। इसमें डीएम कोर्ट में कानपुर लोकसभा के प्रत्याशी और एडीएम सिटी की कोर्ट में अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!