मंझनपुर। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में पुलिस-प्रशासन की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष निगाह रहेगी। ऐसे में एसपी ने लोगों से अनुशासित रहने की अपील की है। कहा कि सोशल मीडिया पर कहीं से भी फारवर्ड न्यूज / पोस्ट को बिना पुष्टि/सत्यापन के आगे फारवर्ड न करें। जनपद कौशाम्बी की सोशल मीडिया टीमों द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी की जा रही है।चेताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एफएसटी एवं एसएसटी टीम पूरी तरह से सक्रिय कर दी गई है। सार्वजनिक सम्पत्तियों, प्रतिष्ठानों अथवा किसी के मकान पर बिना उसकी सहमति के किसी प्रकार की वाल पेंटिंग या अन्य कोई चीज लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रमुख सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज।