Uncategorizedताज़ा ख़बरें

16 मार्च 2024 शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर बाड़ी बांध पर महा आरती संत श्री नागेश्वर जी के द्वारा संपन्न की गई एवं साप्ताहिक भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना के बाद 60,431 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। एवं भंडार से कुवैत की मुद्रा भी प्राप्त हुई । भंडार की गिनती में सहयोग क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) साहब राजेंद्र चौधरी निंबाहेड़ा एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदय लाल गुर्जर,शांतिलाल तेली ,बद्रीलाल नाई, घनश्याम कुमावत , अशोक साहू,का सहयोग रहा। मंदिर मंडल कमेटी की ओर से बाहर से पधारे हुए भक्तों का स्वागत किया गया आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरित किया गया । दूर-दूर से भक्तगण जयकारा लगाते हुए मंदिर में पधारे और अपने मन से श्रद्धापुष्प शनि देव महाराज के चरणों में अर्पित किए मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष सुनील सुथार ,बंसीलाल कुमावत ,, पटेल चंपालाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत राजोरा ,श्याम कुमावत ,विपुल सुथार ,प्रदीप सुथार, पर्वत सिंह आंजना, अशोक नाई,कन्हैया लाल खटीक ,मुकेश मेघवाल, उमेश सुथार ,दीपक सुथार ,कैलाश गुर्जर गोरीलाल जाट आदि भक्ति गण उपस्थित थे । आने वाले शनिवार को दिन में भजन कीर्तन जागरण नयी आबादी तख्त सिंह जाट की ओर से रखी गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम कुमावत (विक्रम स्कूल)की ओर से किया गया🙏

16 मार्च 2024 शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर बाड़ी बांध पर महा आरती संत श्री नागेश्वर जी के द्वारा संपन्न की गई एवं साप्ताहिक भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना के बाद 60,431 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। एवं भंडार से कुवैत की मुद्रा भी प्राप्त हुई । भंडार की गिनती में सहयोग क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) साहब राजेंद्र चौधरी निंबाहेड़ा एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदय लाल गुर्जर,शांतिलाल तेली ,बद्रीलाल नाई, घनश्याम कुमावत , अशोक साहू,का सहयोग रहा। मंदिर मंडल कमेटी की ओर से बाहर से पधारे हुए भक्तों का स्वागत किया गया आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरित किया गया । दूर-दूर से भक्तगण जयकारा लगाते हुए मंदिर में पधारे और अपने मन से श्रद्धापुष्प शनि देव महाराज के चरणों में अर्पित किए मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष सुनील सुथार ,बंसीलाल कुमावत ,, पटेल चंपालाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत राजोरा ,श्याम कुमावत ,विपुल सुथार ,प्रदीप सुथार, पर्वत सिंह आंजना, अशोक नाई,कन्हैया लाल खटीक ,मुकेश मेघवाल, उमेश सुथार ,दीपक सुथार ,कैलाश गुर्जर गोरीलाल जाट आदि भक्ति गण उपस्थित थे । आने वाले शनिवार को दिन में भजन कीर्तन जागरण नयी आबादी तख्त सिंह जाट की ओर से रखी गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम कुमावत (विक्रम स्कूल)की ओर से किया गया🙏

16 मार्च 2024 शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर बाड़ी बांध पर महा आरती संत श्री नागेश्वर जी के द्वारा संपन्न की गई एवं साप्ताहिक भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना के बाद 60,431 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। एवं भंडार से कुवैत की मुद्रा भी प्राप्त हुई ।  भंडार की गिनती में सहयोग  क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) साहब राजेंद्र  चौधरी निंबाहेड़ा एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदय लाल गुर्जर,शांतिलाल  तेली ,बद्रीलाल  नाई, घनश्याम कुमावत , अशोक साहू,का सहयोग रहा।  मंदिर मंडल कमेटी की ओर से बाहर से पधारे हुए भक्तों का स्वागत किया गया आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरित किया गया ।  दूर-दूर से भक्तगण जयकारा लगाते हुए मंदिर में पधारे और अपने मन से श्रद्धापुष्प शनि देव महाराज के चरणों में अर्पित किए मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष सुनील सुथार ,बंसीलाल  कुमावत ,, पटेल चंपालाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत राजोरा ,श्याम  कुमावत ,विपुल सुथार ,प्रदीप सुथार, पर्वत सिंह आंजना, अशोक नाई,कन्हैया लाल  खटीक ,मुकेश मेघवाल, उमेश सुथार ,दीपक सुथार ,कैलाश गुर्जर गोरीलाल  जाट आदि भक्ति गण उपस्थित थे । आने वाले शनिवार को दिन में भजन कीर्तन जागरण नयी आबादी तख्त सिंह  जाट की ओर से रखी गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम कुमावत (विक्रम स्कूल)की ओर से किया गया🙏.
16 मार्च 2024 शनिवार को चमत्कारी शनिदेव मंदिर बाड़ी बांध पर महा आरती संत श्री नागेश्वर जी के द्वारा संपन्न की गई एवं साप्ताहिक भंडार खोला गया। जिसमें संपूर्ण गणना के बाद 60,431 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई। एवं भंडार से कुवैत की मुद्रा भी प्राप्त हुई । भंडार की गिनती में सहयोग क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) साहब राजेंद्र चौधरी निंबाहेड़ा एवं मंदिर मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार, उदय लाल गुर्जर,शांतिलाल तेली ,बद्रीलाल नाई, घनश्याम कुमावत , अशोक साहू,का सहयोग रहा। मंदिर मंडल कमेटी की ओर से बाहर से पधारे हुए भक्तों का स्वागत किया गया आरती के पश्चात महा प्रसाद वितरित किया गया । दूर-दूर से भक्तगण जयकारा लगाते हुए मंदिर में पधारे और अपने मन से श्रद्धापुष्प शनि देव महाराज के चरणों में अर्पित किए मंदिर मंडल के उपाध्यक्ष सुनील सुथार ,बंसीलाल कुमावत ,, पटेल चंपालाल कुमावत, राधेश्याम कुमावत राजोरा ,श्याम कुमावत ,विपुल सुथार ,प्रदीप सुथार, पर्वत सिंह आंजना, अशोक नाई,कन्हैया लाल खटीक ,मुकेश मेघवाल, उमेश सुथार ,दीपक सुथार ,कैलाश गुर्जर गोरीलाल जाट आदि भक्ति गण उपस्थित थे । आने वाले शनिवार को दिन में भजन कीर्तन जागरण नयी आबादी तख्त सिंह जाट की ओर से रखी गई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम कुमावत (विक्रम स्कूल)की ओर से किया गया🙏

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!