नरसिंहपुर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 08 मार्च को साड़ी वॉकथॉन का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेंद्र ठाकुर, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, श्रीमती स्वाति जायसवाल, श्रीमती निशा सोनी उपस्थिती में किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेंद्र ठाकुर, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने साड़ी वॉकथॉन रैली स्थानीय को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली स्टेडियम ग्राउंड से शुरू होकर नगर पालिका चौराहा होते हुए सुभाष पार्क
एवं वापस स्टेडियम ग्राउंड में समाप्त हुई। कार्यक्रम में कलेक्टर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को शपथ दिलाई। इस दौरान महिला एकता एवं स्वसहायता समूह की ओर से कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की पेटिंग बनाकर भेंट की गई। समारोह में नारी विकास कल्याण समिति की सचिव श्रीमती चौहान ने कैंसर जागरूकता पर आयोजित होने वाले शिविर की जानकारी दी। खादी ग्रामोद्योग श्रीमती आरती कौरव ने कार्यक्रम सबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीपीएम श्री ज्वाला करोसिया, ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी व कर्मचारी, स्वसहायता समूह, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।
2,501 1 minute read