नीतीश की स्कॉटलैंड यात्रा पर पीके की चुटकी, बोले -बिहार में शराबबंदी कर मुख्यमंत्री चलें हैं स्कॉच व्हिस्की बनाने वाले देश, शराब से होने वाले 20 हजार करोड़ की बर्बादी के बाद लगता है, इन्वेस्टमेंट अब स्कॉच बनाने वाले देश से आएगा*
*नीतीश की स्कॉटलैंड यात्रा पर पीके की चुटकी, बोले -बिहार में शराबबंदी कर मुख्यमंत्री चलें हैं स्कॉच व्हिस्की बनाने वाले देश, शराब से होने वाले 20 हजार करोड़ की बर्बादी के बाद लगता है, इन्वेस्टमेंट अब स्कॉच बनाने वाले देश से आएगा* *पटना* जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार के स्कॉटलैंड दौरे को शराबबंदी से जोड़ते हुए कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति को मैं इतना ही देखता हूं कि यह उनके राजनीतिक जीवन का अंतिम दौर चल रहा है। उनको जितना हाथ पांव मारना है मार लें, कुछ महीने की राजनीति बची हुई है। जदयू ऐज ए दल का कोई भविष्य नहीं बचा है। बिहार में जदयू अब खत्म हो रहा है। अब देखिए ना नीतीश कुमार की बात, आपके और हमारे मुख्यमंत्री गए हैं स्कॉटलैंड, बिहार में इन्वेस्टमेंट लाने के लिए। स्कॉटलैंड में एक ही इंडस्ट्री है? स्कॉटलैंड तो 3 बातों के लिए जाना जाता है। स्कॉच व्हिस्की का नाम आप सुने होंगे, तो जिस राज्य के मुख्यमंत्री शराबबंदी की बात कर रहे हैं, वे दुनिया में वहां गए हैं, जहां स्कॉच बनता है, जो स्कॉच के लिए फेमस है। तो नीतीश क्यों गए हैं वहां? स्कॉटलैंड तो जाना चाहते हैं मेडिकल की पढ़ाई के लिए इसके लिए वहां पर ऊन भी बनता है और बिहार में इतनी ठंड पड़ती नहीं है। शराब यहां बिकती नहीं है और मेडिकल कॉलेज कोई वहां से बिहार आने वाला है नहीं। आप बताइए 18 साल के बाद आपको पूरे दुनिया में स्कॉटलैंड मिला है इन्वेस्टमेंट लाने के लिए। कोई पूछे कि आप शराबबंदी कर बिहार के लोगों का 20 हजार करोड़ रूपया साल का बर्बाद कर रहे हैं और इन्वेस्टमेंट के लिए स्कॉच बनाने वाले देश में गए हैं।
जिले मे अवैध शराब के प्रकरण मे 04 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
2 hours ago
*सद्भावना मंच पर जन्माष्टमी पर्व हुआ भक्तिमय गीतों का कार्यक्रम*
3 hours ago
जन्माष्टमी पर्व पर आकर्षण का केंद्र रही पर्थ कायरा तीर्थानी राधा कृष्ण की जोड़ी।
3 hours ago
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री तोमर ने भाजपा एवं सांसद कार्यालय पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज।
23 hours ago
*”अखंड भारत सिन्ध स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय सिन्धू सभा का आयोजन…”*
23 hours ago
अटल जी की पुण्यतिथि पर महापौर विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी ने प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पितकर दी श्रद्धांजलि।
23 hours ago
*सीताराम विवाह उत्सव में झूमे श्रद्धालु, पुष्पवर्षा और जयकारों से गूंजा कथा स्थल
24 hours ago
जैन धर्मशाला में प्रथम बार फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज।
24 hours ago
मोक्ष पथ पर अग्रसर हो रहे दीक्षार्थी भाइयों की गोद भराई सानंद संपन्न हुई।
24 hours ago
*श्री नीलकंठेश्वर शासकीय महाविद्यालय में विधि शिक्षण प्रारंभ कराए जाने एवं शहर के चारों कुंड के संरक्षण संवर्धन हेतु प्रभारी मंत्री को विधि प्रकोष्ठ द्वारा दिया गया मांग पत्र।*