Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमंडलामध्यप्रदेश

जनपद पंचायत मोहगांव सभा कक्ष में मनरेगा योजना की तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मंडला जिला पंचायत मंडला द्वारा प्रदान संस्था के सहयोग से हुआ सम्पन्न

मंडला  वित्तीय वर्ष 2024.25 में मनरेगा अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशनुसार बेहतर एवं वास्तविक रूप से जिआईएस आधारित जीपी डीपी योजना के क्रियान्वयन हेतु दो चरणों में मोहगांव एवं नारायणगंज  ब्लॉक के चयनित ग्राम पंचायतों  का प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित किया गया प्रशिक्षण में मोहगांव एवं नारायणगंज ब्लॉक के चयनित ग्राम पंचायतों से ग्राम रोजगार सहायक ग्राम सभा मोबिलाइजर एवं महिला मेट उपस्थित ए समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए इस प्रशिक्षण को दो चरणों में रखा गया जिसमे जिआई एस निर्धारित इनमें प्लानिंग के लिए पीडीए सोसीयोन एवं क्लार्ट ऐप के इस्तेमाल पर भी बेहतर रूप प्रतियोगिक प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन इनर्म के सिद्धांतों पर भी समझ बनाई गई और इस वर्ष की कार्य योजना में  इन सिद्धांतों पर विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सभी चयनित ग्राम पंचायतों से कुल 132 प्रतिभागी शामिल हुए प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती रितु तिवारी परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत मंडला श्रीमती संध्या शिवहरे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत मोहगांव पंकज साहू अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत नारायणगंज एवं प्रधान संस्था टीम मंडला से सदस्य उपस्थित

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!