चित्रकूट जिले में मंगलवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया और सुबह से तेज हवा के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश दोपहर तक जारी रही इससे फसलों में आंशिक रूप से नुकसान बताया जा रहा है बदलते मौसम से किसान बहुत ज्यादा चिंता में दिखाई दे रहें है चित्रकूट में बारिश से कई जगह की सड़कों में भी पानी भरा हुआ देखने को मिला है और साथ ही साथ ठंड भी कुछ हद तक बढ़ गई।
जिले में सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक रिमझिम बारिश होती लगातार होती रही इससे सरसों, अरहर, चना, मसूर की फसलों को आंशिक क्षति हुई है। कल्याणपुर के किसान राजेश यादव, सोनेपुर के किसान कमलेश यादव व राजू यादव ने साथ ही साथ बरगढ़ पाठा क्षेत्र के हरदीकला के किसान श्री प्रकाश द्विवेदी,दीपचंद्र द्विवेदी,सोनू द्विवेदी के साथ कई किसानों ने बताया कि इस समय बेमौसम बारिश हो रही है इससे जिन फसलों में फूल आ गए है उनमें नुकसान हो रहा है।
गेहूं की फसल के लिए कुछ फायदा है लेकिन 3,4 दिनों से तेज धूप में जो फसल पक रही थी उसे काफी नुकसान हुआ है कुछ खेतों में गेहूं की बालियां गिर गई हैं
उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि कहीं भी जिले में मंगलवार की बारिश के समय ओलावृष्टि नहीं हुई है मामूली बारिश से फसलों को आंशिक नुकसान हुआ हुआ है।