चित्रकूट जिले के थाना बरगढ़ में गोकशी के मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है तीन आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी तलास जारी है पकड़े गए सभी आरोपी प्रयागराज जिले के निवासी हैं इनके कब्जे से स्कार्पियो, तमंचा व चाकू बरामद हुआ है।
वही पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस व एसओजी ने मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चन्नाढ हर्दी कला गांव की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग से तीन आरोपियों को स्कार्पियो व आला कत्ल समेत गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों में प्रयागराज जिले के पूरामुक्ती अहमदपुर असरौली निवासी मो. फैजान, खेढ़ुहा निवासी मो. नैस व मरियाडीह निवासी सद्दाम हैं इनके कब्जे से दूसरे नंबर प्लेट की स्कार्पियो, तमंचा, कारतूस, छूरा, स्टील रॉड, चाकू ,तलवार बरामद हुए हैं।
जानकारी हो तो बता दूं कि 4 फरवरी को बरगढ़ थाना क्षेत्र के महरजा जंगल में एक बैल व एक सांड को काटकर मांस ले जाने की सूचना सुबेदार कोल ने पुलिस को दी थी जिस पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था एसपी ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी होगी और शेष आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और जेल भेजा जाएगा इस मौके पर अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ हर्ष पांडेय व थाना प्रभारी राकेश मौर्य मौजूद रहे।