अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकानपुरताज़ा ख़बरें

मैजू गांव के पास हरे पेड़ों पर लकड़ी माफियाओं ने चलाया आरा वन विभाग और पुलिस जांच में जुटी

मैजू गांव में तालाब की जमीन पर खड़े पांच नीम के हरे पेड़ गांव के ही दो लोगों ने एक ठेकेदार को बेंच दिए।ठेकेदार ने हरे पेड़ कटवा लिए,इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने एसडीएम नीलिमा यादव को दी।उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल,पुलिस व वन विभाग के लोगों को भेजा।हरे पेड़ काटने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लकड़ी को जब्त कर लिया लकड़ी काटने वालों के यंत्र ले लिए मैं जो ग्राम प्रधान संतोष कुमार यादव ने बताया कि गांव के ही राम शंकर वहहरिशंकर ने तालाब की जमीन पर खड़े पांच नीम के पेड़ अपने बताकर बादशाहपुर निवासी ठेकेदार चंद्रपाल को बेंच दिए ठेकेदार ने वह पेड़ कटवा लिए इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना उप जिलाधिकारी रसूलाबाद को दे दी तब एसडीएम ने मौके पर पुलिस व वन विभाग एवं क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार को भेजा उनके पहुंचते ही पेड़ बेचने वाले मौके से फरार हो गए ठेकेदार भी रफूचक्कर हो गया पेड़ काटने वाले श्रमिकों से पुलिस व वन विभाग कर्मियों ने उनके पेड़ काटने के यंत्र आदि लिए और लकड़ी गांव के ही सुशील सेंगर व जितेंद्र की सुपुर्दगी में दे दी है इस संबंध में उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव ने बताया क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजा गया है अभी लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है ।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!