कोरिया, 20 फरवरी 2024/डोमनहिल, चिरमिरी निवासी व सेवानिवृत्त सिग्नलमैन, श्री प्रियेश कुमार की जमगहना के पास भाड़ी मोड़ में सड़क दुर्घटना हो गया था। श्री प्रियेश कुमार की इलाज के दौरान 18 फरवरी को मेडिकल कॉलेज, अम्बिकापुर में निधन हो गया।
श्री प्रियेश कुमार को ससम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गई। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, कोरिया के कमाण्डर श्री रणजीत बिष्ट ने श्री प्रियेश कुमार की आकास्मिक निधन पर शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात किया और दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि केन्द्र तथा राज्य शासन की हर संभव मदद इनके परिवारजनों को की जाएगी। इस अवसर पर कल्याण संयोजक कोरिया, अम्बिकापुर तथा पूर्व सैनिक संगठन के सैनिक सदस्यों द्वारा विदाई दी। बता दें श्री प्रियेश कुमार वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे, उनके एक बेटा भी है।