कामडारा:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में कामडारा प्रखंड मुख्यालय में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता सादिक अंसारी एवं पीएलबी अमृता कुमारी उपस्थित होके उन्होंने ग्रामीणों को कानूनी अधिकार की विस्तार से जानकारी दी । कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सभी जरूरतमंदों , बेसहारा को मुफ्त में कानूनी सलाह व सहायता मुहैया कराया जाता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के वाद-विवाद के सुलह समझौता की भी निश्शुल्क व्यवस्था है। इसके लिए लोक अदालत के माध्यम से निपटारा कराया जाता है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के साथ साथ न्यायिक पदाधिकारी भी मुस्तैद हैं। जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक सुनिश्चित कराने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। इसके लिए संबंधित कागजात लेकर आएं और ऑन स्पॉट निष्पादन कराएं। इसके अलावा गरीबी उन्मूलन, कल्याणकारी योजना का लाभ , विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास , नशा के सेवन बच्चों को दूर रखने, मोबाइल का दुरुपयोग, बाल विवाह, डायन प्रथा, अपराध जैसी बिदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । मौके पर उपस्थित स्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, एसडीओ जयवंती देवगम, सीओ सुप्रिया एक्का,प्रमुख सुनील सुरीन, उप प्रमुख सकुंतला देवी पार्वती मुख्यार,संध्या कुमारी,रीमा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।