उत्तर प्रदेशफतेहपुर

दबंगई के बल पर अराजकता फैलाने वाले अधिवक्ता के खिलाफ आदर्श अधिवक्ता संघ बिंदकी ने बार कौंसिल उ. प्र. से की शिकायत

बिंदकी / फतेहपुर, 17 फरवरी। एक अधिवक्ता की दबंगई के बल पर बिंदकी अधिवक्ता संघ कार्यालय से दस्तावेज उठा ले जाने और पैरलर  एल्डर कमेटी का गठन करने की शिकायत आदर्श अधिवक्ता संघ बिंदकी ने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश को एक पत्र भेजकर कार्वाही की मांग की है। मालूम हो कि उक्त दबंग अधिवक्ता  पिछले दिनों कई न्यायिक अधिकारियों के साथ अभद्रता कर चुका है।

सचिव बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश को दिए गए शिकायती पत्र मे आदर्श अधिवक्ता संघ बिंदकी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि बिंदकी तहसील में प्रैक्टिस कर  रहे अधिवक्ता जय नारायण सिंह उर्फ गोली सिंह ने दबंगई करते हुए बिना पूर्व सूचना और अनुमति के अधिवक्ता भवन मे अवैधानिक ढंग से मीटिंग कर उपलब्ध रजिस्टर और हिसाब किताब के कागजात उठा ले गए और अवैधानिक तरीके से पैरलर एल्डर्स कमेटी का गठन कर लिया। जिससे चयनित कमेटी के सामने विषम स्थिति पैदा हो गई है। जबकि चयनित कमेटी का कार्यकाल अभी बाकी है।

संघ ने सचिव बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज से उक्त दबंगई के बल पर अराजकता फैलाने वाले अधिवक्ता जय नारायण सिंह उर्फ गोली सिंह द्वारा की गई अराजकता को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की मांग की है।

शिकायती पत्र मे आदर्श अधिवक्ता संघ बिंदकी के अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेयी सहित सभी पदाधिकारियों ने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सचिव अंकज मिश्र से कार्वाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक उक्त अधिवक्ता जय नारायण सिंह गोली प्राय अपनी दबंगई के चलते न्यायिक अधिकारियों के साथ भी अभद्रता कर चुका है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!