ताज़ा ख़बरें

“हर सांस अनमोल” — प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में SNCU का निरीक्षण

विशेष आवश्यकता वाली नवजात बालिका के संरक्षण पर विशेष ध्यान, दिए सख्त निर्देश

“हर सांस अनमोल” — प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में SNCU का निरीक्षण
विशेष आवश्यकता वाली नवजात बालिका के संरक्षण पर विशेष ध्यान, दिए सख्त निर्देश
खंडवा।
न्यायपीठ बाल कल्याण समिति, खंडवा के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के SNCU वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विशेष आवश्यकता वाली एक नवजात बालिका के स्वास्थ्य, उपचार एवं संरक्षण की स्थिति की समीक्षा की गई तथा चिकित्सकीय व नर्सिंग स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण दल में समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं सदस्य मोहन मालवीय शामिल रहे। इस दौरान विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी किलकारी शिशु गृह के संचालक सुशील विधानी उपस्थित रहे। SNCU प्रभारी डॉ. कृष्णा वास्कले एवं नर्सिंग स्टाफ ने नवजातों के उपचार से संबंधित जानकारी दी। अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने नवजातों की देखभाल, स्वच्छता, पोषण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए।
नवजात बालिका के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए संबंधित बाल कल्याण समितियों से समन्वय कर प्रकरण के निराकरण हेतु आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। साथ ही PICU में बालिका का निरीक्षण कर स्वास्थ्य की जानकारी ली गई बालिका के स्वस्थ होने पर शिशु गृह में बालिका को रखने हेतु नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
निरीक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय के SNCU वार्ड में कुल तीन नवजात शिशु उपचाररत हैं। चिकित्सकों द्वारा फिट घोषित किए जाने के उपरांत नियमानुसार लीगल फ्री की कार्यवाही की जाएगी।
अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने स्पष्ट किया कि नवजातों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं संरक्षण के विषय में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!