राजस्थान

जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सीएनजी गैस फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया

गंगधार/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)

जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सीएनजी गैस फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया

झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड के मल्हारगंज ( चौमहल गंगधार) तिराहे पर बुधवार को अग्रवाल टेंडर्स पर सीएनजी गैस का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर ने फीता काटकर इस स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा, गंगधार के पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम, उपखंड अधिकारी छत्रपाल सिंह, बीपीएल के टेरेटरी मैनेजर संकल्प चौधरी, बिक्री अधिकारी अभिषेक चौधरी और मेघा गैस के अशोक सिंधरू सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

 

अपने संबोधन में जिला कलेक्टर ने बताया कि यह झालावाड़ जिले का दूसरा और डग-भवानीमंडी क्षेत्र का पहला सीएनजी गैस फिलिंग स्टेशन है। उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

 

कलेक्टर ने आमजन से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने,सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। नशे की हालत में गाड़ी न चलाने कही “जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम के दौरान फिलिंग स्टेशन परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने आमजन की समस्याएं सुनीं।

 

गंगधार उपखंड कार्यालय का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण लंबित प्रकरण जल्द निपटाने, कार्यालय व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए

 

कलेक्टर ने गंगधार पुलिस थाने का निरीक्षण किया। थाना परिसर में क्षेत्र के कंजर डेरों के पटेलों ने एक पत्र सौंपकर अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की और अपराध न करने का संकल्प लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!