
गंगधार/झालावाड़(आबिद मंसूरी)
झालावाड़ जिले के उन्हेल नागेश्वर में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने किया निजी दौरा, दौरे के दौरान विश्व विख्यात नागेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन ओर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और तीर्थ का अवलोकन किया साथ ही तीर्थ में पहुंचने पर तीर्थ पेड़ी के सचिव धर्मचन्द जैन द्वारा राठौड़ का शाल ओर श्री फल भेंट कर बहुमान किया गया साथ ही क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर एस आई आर के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान गंगधार उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी, तहसीलदार गणेश खंगार, पटवारी राहुल मोरी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
l







