ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

एडीजे कैंप कोर्ट के सृजन की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद ने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

गंगधार/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)

झालावाड़ जिले के गंगधार में आगामी बजट में चौमहला में एडीजे कैंप कोर्ट के सृजन की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने बताया कि इससे क्षेत्रवासियों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सकेगा।

ज्ञापन में बताया गया कि चौमहला तहसील गंगधार में एसीजेएम कोर्ट वर्ष 1996 से संचालित है। चौमहला जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर और भवानी मंडी एडीजे कोर्ट से 100 किलोमीटर दूर स्थित है। इस भौगोलिक दूरी के कारण अधिवक्ताओं और पक्षकारों को एडीजे कोर्ट पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अधिवक्ताओं ने बताया कि वर्तमान में भवानी मंडी एडीजे कोर्ट में चौमहला-गंगधार क्षेत्र के लगभग 400 प्रकरण लंबित हैं। चौमहला कोर्ट क्षेत्र में गंगधार, उन्हेल और डग सहित तीन थानों तथा एक उपखंड न्यायालय के मामले आते हैं, जिससे कार्यभार अधिक है। अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि चौमहला एसीजेएम कोर्ट में एडीजे कैंप कोर्ट हेतु आवश्यक सभी सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं।

मौजूदा व्यवस्था में अधिवक्ताओं और पक्षकारों को एडीजे कोर्ट में उपस्थित होने के लिए समय और धन की अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ता है, जिससे सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की अवधारणा प्रभावित होती है। इसी कारण चौमहला में एडीजे कैंप कोर्ट की स्थापना की मांग की गई है, ताकि क्षेत्रवासियों को न्याय आसानी से मिल सके l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!