
विकासखंड कादरचौक के ककोड़ा और गरूईया रोड पर रेता उतार कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्रैक्टर चालक की हुई मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

विकासखंड कादरचौक के थाना कादरचौक क्षेत्र लभारी गांव के रहने वाले 34 वर्षीय विजय सिंह पुत्र खयाली गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में रेता भरकर उतारने गए थे। वह रेता उतार कर लौट रहे थे कि तभी बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि 12 बजे थाना कादरचौक क्षेत्र के ककोड़ा और गरूईया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे विजय सिंह दब गए और उनकी मौत हो गई। सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

वहीं परिजनों का आरोप है कि गांव के ही तीन लोग विजय सिंह को बुलाकर ले गए और उनकी हत्या कर ट्रैक्टर ट्राली उनके ऊपर चढ़ा दी। जिससे उनकी मौत हो गई। इस मामले में विजय सिंह की पत्नी राममुखी ने थाने में तहरीर दी है। वही ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है













