ताज़ा ख़बरें

संवेदना में विशाल हृदय रखते मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह।

कन्या शिक्षा परिसर रजुर की छात्रा पूजा से मिलने इंदौर अस्पताल पहुंचे मंत्री श्री शाह।

संवेदना में विशाल हृदय रखते मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह।

कन्या शिक्षा परिसर रजुर की छात्रा पूजा से मिलने इंदौर अस्पताल पहुंचे मंत्री श्री शाह।

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में युवाओं से मंत्री डॉ. विजय शाह ने की मुलाकात।

खंडवा।। मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में डॅा.कुंवर विजय शाह,कैबिनेट मंत्री मप्र शासन – जनजातीय कार्य विभाग ने युवाओं के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर खंडवा से इंडेक्स हॅास्पिटल में रैफर की गई कन्या शिक्षा परिसर रजुर की एक नौवीं कक्षा की छात्रा पूजा एवं उसके परिजनों से मुलाकात की और डॅाक्टरों की टीम से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तथा छात्रा के समुचित उपचार के निर्देश दिए। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंत्री श्री शाह ने पूजा के इलाज के लिए उनके परिजनों को ₹25000 की राशि भी भेंट की। अपने क्षेत्र के आदिवासी भाइयों और बहनों एवं बच्चों के लिए मंत्री विजय शाह लगातार उनके दुख सुख में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। पूजा का व्यवस्थित इलाज हो और वह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे अतः अस्पताल के डॉक्टरो की टीम से पूजा का व्यवस्थित इलाज होने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उन्होंने इंडेक्स समूह संस्थान के विभिन्न संकायों के जनजातीय समुदाय के छात्रों से विशेष मुलाकात भी है। उन्हें बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य जनजाति वर्गों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए योजनाएं चलाना है। मंत्री श्री शाह ने छात्रवृत्ति के साथ मप्र की विभिन्न योजनाओं से भी युवाओं को अवगत कराया। इसमें जनजाति वर्ग के बच्चों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में पढ़ाने के लिए भी सरकार पूरी मदद कर रही है इस योजना की जानकारी दी । उन्होंने छात्रों को मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली । इस अवसर पर विशेष रूप से जनजातीय कार्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर ब्रजेश पांडेय, सहायक आयुक्त नरेंद्र भिडे,संभागीय छात्रवास प्रभारी,इंडेक्स हॅास्पिटल की चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज से डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर डॅा.आर सी यादव,दीपक सिंह,आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!