
परिवहन विभाग की कार्यवाही
डिंडौरी : 29 अक्टूबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में 29 अक्टूबर 2025 को परिवहन विभाग द्वारा बसस्टेंड, गाड़ासरई रोड एवं अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई। इस दौरान नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 13 वाहनों से 8 हजार 500 रूपए का राजस्व प्राप्त किया गया।
चेकिंग के दौरान वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, लाइसेंस, नंबर प्लेट आदि की जांच की गई। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालन करने के निर्देश दिए गए, श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से का
 र्यवाही की गई।
र्यवाही की गई।
 
 
 












